रांची: रांची की निर्भया को आखिरकार साढ़े तीन साल बाद इंसाफ मिल गया है. बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में दोषी राहुल राज को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. न्यायाधीश अनिल कुमार की अदालत ने दोषी राहुल राज को ये फैसला सुनाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि राहुल राज को शनिवार को रांची के सिविल कोर्ट में सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया था. कोर्ट ने धारा 302, 201, 376 और 449 के तहत दोषी करार दिया है. इसके बाद कोर्ट ने राहुल का सजा देने के लिए शनिवार की तारीख तय की थी.


गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2016 को बूटी मोड़ के पास बस्ती में 19 वर्षीय बीटेक की छात्रा के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी ने पहले उसके साथ बलात्कार किया, फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव को कमरे में ही जला दिया था. 


वहीं, घटना के ढाई वर्ष बीत जाने के बाद सीबीआई ने जून 2019 में बीटेक छात्र और आरोपी राहुल राज को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद कोर्ट ने राहुल राज को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. साथ ही 25 अक्टूबर 2019 को राहुल राज के खिलाफ आरोप तय किया गया था.