खबर रोहतास जिले के बिक्रमगंज से है. जहां बिक्रमगंज के आनंद नगर में एक साधारण शादी उस समय खास हो गई जब इसमें शामिल होने के लिए भारतीय वायु सेवा के 16 गरुड़ कमांडो पहुंचे. वजह ये थी कि ये सभी जवान 18 नवंबर 2017 को पाकिस्तानी आतंकियों से लड़ते हुए जम्मू के बांदीपुर सेक्टर में शहीद हुए अशोक चक्र विजेता गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की छोटी बहन की शादी में शामिल होने आए थे. इतना ही नहीं इन लोगों ने अपने साथी शहीद सैनिक की छोटी बहन की विदाई के लिए उसकी बहन का पैर अपनी हथेली पर रख कर विदाई की. इसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए. आपको बता दें कि अशोक चक्र विजेता शहीद गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला भाइयों में अकेले थे. उन पर तीन बहनों की शादी की जिम्मेदारी थी. ऐसे में भाई के शहीद होने के बाद भाई के दोस्तों ने ये फर्ज निभाया. इससे पहले 2019 में शाहिद की दूसरी बहन की शादी हुई थी. उस वक्त 11 गरुड़ कमांडो शहीद के गांव बदला डीह पहुंचे थे और बहन को अपनी हथेलियों पर उठाकर माला मंच तक ले गए थे. आपको बता दें कि शहीद जवान की बहन सुनीता कुमारी बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और उनकी शादी बक्सर के धनसोई निवासी सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार से हुई है. गरुड़ कमांडो के ग्रुप ने अपने शहीद दोस्त की बहन की सभी रस्मों में भाई की भूमिका निभाई. ये देखकर पूरा गांव हैरान रह गया.