भागलपुर: भागलपुर के नवगछिया के पुनामा प्रतापनगर स्थित दुर्गा मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है. 1526 ईस्वी में चन्देल वंश के राजा प्रताप राव द्वारा स्थापित इस मंदिर में तांत्रिक विधि से पूजा की जाती है. मान्यता है कि तांत्रिक पूजा की शक्ति इतनी प्रबल होती है कि महिलाएं इसे सहन नहीं कर सकतीं. इसी कारण से मंदिर में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था. हालांकि, मंदिर परिसर में महिलाएं पहुंचकर पूजा कर सकती हैं और उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है. यहां नवरात्रि के 10 दिनों तक अखण्ड ज्योत जलती है और मन्नतें पूरी होने पर भक्त दंड प्रणाम से माँ दुर्गा का आभार व्यक्त करते हैं.