Vicky Kaushal Viral Video: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से सोल्जर्स के साथ खुकुरी डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. फिलहाल एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वीडियो में आप उन्हें लखनऊ में गोरखा सैनिकों के साथ खुकुरी डांस करते हुए देख सकते हैं. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल जल्द ही मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म 'सैम बहादुर' में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था. इस फिल्म में विक्की कौशल भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते नजर आएंगे