सुपौल: कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने तटबंध और स्पर का निरीक्षण किया, जिसमें जल संसाधन विभाग के इंजीनियर भी शामिल थे. एसडीएम ने बसबिट्टी के पास बने 64.95 स्पर का जायजा लिया और कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने तटबंध के अंदर फंसे लोगों से बाहर निकलने की अपील की और बताया कि उनके लिए नाव की व्यवस्था कर दी गई है. साथ ही बाढ़ में जिन लोगों के घर कट गए हैं उनकी सूची बनाई जा रही है और सरकार मुआवजा देगी. सुबह 10 बजे कोसी बराज से 3 लाख 70 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया, जिससे तटबंध के अंदर के लोग डरे हुए हैं.