Asaduddin Owaisi On Women Reservation Bill: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (19 सितंबर) को महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) को लेकर सरकार का विरोध करते हुए उनके सामने मांग रखी. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल के अंदर मुस्लिम और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए कोटा हो. हैदराबाद से सांसद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, 'आप किसे प्रतिनिधित्व दे रहे हैं? जिनका प्रतिनिधित्व नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि इस बिल में बड़ी खामी है कि इसमें मुस्लिम महिलाओं के लिए कोई कोटा नहीं है. इस कारण हम इसके खिलाफ हैं.'