बिग बॉस (Bigg Boss 12 ) फेम दीपक ठाकुर(Deepak Thakur) ने पटना साहिब का दौरा कर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने गुरु घर में जाकर गुरु गोविंद सिंह महाराज का दर्शन किया. साथ ही उनके चरणों में अपना मत्था टेक कर देश की तरक्की और देश में शांति कायम रहे इसके लिए कामना की. वहीं इस मौके पर गुरुद्वारा (Gurudwara) प्रबंधक की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप सरोपा सौंपा गया. इस मौके पर दीपक ठाकुर ने कहा कि गुरु के घर आने की इच्छा थी. यहां आ कर आत्मा की सुधि मिली है. उन्होंने गुरु के दरबार भक्ति गाने गाए और गुरु से अपने ऊपर कृपा बनाए रखने की दुआ मांगी.