बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने जी मीडिया से बातचीत में कहा जनता ने जो नारा दिया था उसका आज पूरा होने का दिन है, देश के लिए नई उम्मीदों का दिन है, नए भारत के निर्माण का दिन है और आज देश अपने सबसे लोकप्रिय नेता को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. 4 जून को जनता के नारे के साथ बीजेपी 400 पार. नितिन नवीन ने कहा जनता ने पहले भी लालू परिवार को देखा है कैसे डंडा चलाते हैं. आखिर क्यों छपरा और पाटलिपुत्र में गोलियां चली. जहां आपकी मन के अनुकूल वातावरण नहीं होगा वहां गोली बम चलाएंगे. जानिए और क्या कहा मंत्री नितिन नवीन ने.