Diwali-Chhath Puja 2023: बांका के नक्सल प्रभावित इलाकों में दीपावली और छठ को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. दीपावली के त्योहार को लेकर पटाखे की बिक्री पर निगरानी रखते हुए सभी दुकानदारों को पटाखे नहीं बचने का नसीहत दिया और आतिशबाजी पर शांति व्यवस्था कायम रखने को कहा गया. अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. सीडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया दीपावली व छठ त्योहार को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. दीपावली के मौके पर चप्पे चप्पे पुलिस की गस्ती बढ़ा दी गई है. ताकि कहीं भी पटाखे की आतिशबाजी पर अनहोनी ना हो. उसके लिए रात्रि गश्ती किया जा रहा है जबकि छठ व्रत को लेकर सभी छठ घाट पर प्रशासनिक व्यवस्था किया गया है. जहां कहीं भी छठ घाट के नदी तालाब में गहरी पानी है वहां पर गोताखोर लगाया जाएगा.