लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में अब विभिन्न सीटों पर राजनीतिक दावेदारी शुरू हो गई है. मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर भी कई उम्मीदवार अपना दावा ठोक रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू को हराने वाले बीजेपी विधायक केदार गुप्ता की है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू कोटे के पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा को हराकर जीतने वाले बीजेपी विधायक केदार गुप्ता ने भी भाजपा सांसद अजय निषाद के सीट पर अपनी दावेदारी का ऐलान कर दिया है. वहीं सांसद अजय निषाद ने भी इस सीट पर अपनी दावेदारी जताई है, इसलिए इस सीट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.