जिस उम्र में हाथ में कॉपी और कलम होनी चाहिए, उस उम्र में कुदाल और कुल्हारी नजर आ रहे हैं. जिस उम्र में कंधों पर किताबों से भरा बस्ता होना चाहिए, उस उम्र में बालू से भरा टोकरा दिख रहा है. ये वीडियो बांका जिले का है, जहां के बाराहाट प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पंजवारा में बच्चों से बालू ढुलाई जा रही है. बालू ढुलाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे नदी से बालू खनन करके साइकिल के जरिए विद्यालय परिसर पहुंचा रहे हैं.