बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध (Crime) और पुलिस (Police) की नाकामी के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भड़क गए. इंडिगो (Indigo) के मैनेजर रुपेश सिंह (Rupesh Singh) मर्डर केस पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दूसरे राज्यों में कितना अपराध है ?. पति-पत्नी के राज कितना अपराध था ?. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवाल पूछनेवाले से पूछा आप किसके समर्थक है ?.