Bettiah News: बिहार के बेतिया से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां मझौलिया के धोखरहा निवासी किशोरी देवी को देर रात्रि काला नाग ने डस लिया. जानकारी के मुताबिक महिला को सांप ने दो-दो जगह डसा. जिसके बाद महिला की स्थिति खराब हो रही थी. फिर परिजन महिला को लेकर जीएमसीएच पहुंचे. जहां महिला का इलाज जीएमसीएच में चल ही रहा था. तभी किशोरी देवी के पति ने डॉक्टर से कहा- 'इसी सांप ने काटा है मेरी पत्नी को'. देखें वीडियो.