Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में एक महिला को लोगों ने मिलकर खूब पीटा है. जानकारी के मुताबिक, महिला पर लोगों ने डायन का आरोप लगाया और उसकी पिटाई कर दी. पिटाई इतनी बेरहमी से की गई कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां इलाज जारी है. घायल महिला के बेटे ने बताया कि- 'गोतिया में एक लड़की की तबीयत खराब है. उन्हें लगता है कि इसी महिला ने कुछ कर दिया है. जिससे वह बीमार रहती है. इसी बात को लेकर लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया'. बताया जा रहा है कि महिला के सर में भी गंभीर चोटें आयी हैं. देखें वीडियो.