पूरे देश के साथ दरभंगा लोकसभा क्षेत्र का मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है. दरभंगा लोकसभा के निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर भी मतगणना केंद्र पहुंचे हैं. जहां वे एनडीए की जीत के प्रति आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी का पीएम बनना तय है. पूरे देश में मोदी नाम की जो सुनामी चल रही है उसमें विपक्ष कहीं ठहरने वाला नहीं है. पीएम के विकसित भारत के सपने को लोगों को समर्थन मिला है.