चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले दरभंगा शहर को बिहार सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. जिसमें सड़क निर्माण के जरिये न सिर्फ शहर की कई सड़कों का निर्माण शुरू किया जायेगा, बल्कि कुछ लिंक सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के साथ नये नालों का भी निर्माण कराया जायेगा. अच्छी बात यह है कि इस योजना का न सिर्फ शिलान्यास दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया. दरअसल, यह भी कहा गया है कि यह योजना अगले बारह महीने के भीतर पूरी हो जायेगी. इन सभी सड़कों का निर्माण, पथ निर्माण विभाग द्वारा इक्कीस करोड़ से अधिक की लागत से कराया जायेगा. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने नगर विधायक का स्वागत किया. वहीं विधायक संजय सरावगी ने नारियल फोड़कर शिलापट्ट से पर्दा हटाया और इस योजना का शिलान्यास किया.