Bihar में Crime Control के लिए ' Yogi Formula' की डिमांड
बिहार (Bihar) में क्राइम कंट्रोल (Crime Control) के लिए 'योगी फॉर्मूले' (Yogi Formula) की मांग हो रही है. सीतामढ़ी के BJP विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा- हालात बदलने के लिए क्रियाकलाप बदलने होंगे. अपराधियों को शूट करने वाले IPS की तैनाती होनी चाहिए.