आज इंटरमीडिएट के छात्रों ने बीजेपी कार्यालय का घेराव किया. पटना बीजेपी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे. इंटर के छात्रों ने बीजेपी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. शिक्षा विभाग के आदेश का विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि वे 12वीं में उसी डिग्री कॉलेज में पढ़ना चाहते हैं जहां उन्होंने 11वीं में पढ़ाई की है. छात्रों के बढ़ते विरोध को देखते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उनसे मुलाकात की और कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.