लखीसराय में जमीन सर्वे के दौरान किसानों को आ रही समस्याओं को लेकर बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसानों को सरकारी कर्मचारियों के पास जाने की जरूरत नहीं है, सरकारी कर्मचारी खुद जाकर काम करेंगे. अगर किसी कर्मचारी से कोई समस्या होती है, तो सीधे पटना आकर उनसे संपर्क किया जा सकता है. जासूसी के आरोपों पर तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए जायसवाल ने कहा, "नेता का जीवन पारदर्शी होना चाहिए. अगर आप सही हैं, तो जासूसी से डरने की जरूरत नहीं है." अपराध के मामलों पर उन्होंने कहा कि अपराध पर आरोप लगाने से पहले अपने शासनकाल के आंकड़ों को देखना चाहिए.