नई दिल्ली: दिवाली और छठ के पर्व से पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में भारी इजाफा देखा जा रहा है. स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की एंट्री के लिए लंबी कतारें हैं, जहां खासकर यूपी और बिहार के यात्री अपने घर जाने की उम्मीद में टिकट के इंतजार में हैं. जिनका टिकट कन्फर्म है, उन्हें भी प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में समय लग रहा है, वहीं कई यात्री ट्रेन के देरी से चलने की शिकायत कर रहे हैं. रेलवे ने वेटिंग टिकट खत्म कर दिया है, जिससे जनरल डिब्बों में भीड़ बढ़ गई है. सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस, RAF और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है, और यात्रियों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.