Darbhanga News: बताया गया है कि यह हंगामा तब शुरू हुआ जब दुर्गा मंदिर के गेट पर मुहर्रम का झंडा फहराने से रोका गया. एक विशेष समुदाय ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. वही कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. आलम यह था कि पुलिस बल को उपद्रवियों के सामने कई बार उल्टे पांव भागने पर मजबूर होना पड़ा. मामल की खबर मिलते ही मौके पर सिटी एसपी सागर कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. लेकिन बार-बार सूचना देने के बावजूद वज्र वाहन की टुकड़ी नहीं पहुंच सकी. मौके की नजाकत को देखते हुए एसएसपी आकाश कुमार खुद वहां पहुंचे और स्थिति को संभाला. इस घटना में मब्बी ओपी प्रभारी भी घायल हो गये. हालांकि एसएसपी के मुताबिक किसी के घायल होने और किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. आपको बता दें कि बिरौल थाना क्षेत्र में मुहर्रम का झंडा फहराने को लेकर विवाद हुआ था. जिसे पुलिस ने संभाला. एसएसपी ने इसे दो लोगों के बीच विवाद का मामला बताते हुए घटना को सामान्य बताया.