बलि प्रथा पर रोक लगाने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यहां देश में सनातनी हिंदुओं ने कई चीजों पर पुनर्विचार किया है. बलि प्रथा बंद की गई है तो कई जगहों पर इस पर पुनर्विचार भी किया गया है. लोगों की मांग पर बलि प्रथा भी कई जगह शुरू हुई है. लेकिन क्या बकरीद पर उनकी जुबान खुलेगी? इसके साथ ही खुले में बिक रहे मांस-मछली के मामले पर भी प्रशासन को ध्यान देना चाहिए, न तो इसका कोई लाइसेंस है और न ही इसके लिए कोई व्यवस्था की गयी है. मैं डीएम से मांग करता हूं कि व्यवस्था कराई जाए और इन्हें सड़कों से हटाया जाए. प्रशासन को बूचड़खाने तैयार कर बेचने की व्यवस्था करनी चाहिए. मांस मुर्गे को सड़क से दूर काटने की व्यवस्था करें अन्यथा इसके दुष्परिणाम होंगे.