बिहार के जमुई जिले में घटी एक चौंकाने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया है, दरअसल ससुराल वालों ने अपने ही दामाद के साथ ऐसा व्यवहार किया जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया. जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के अमारी गांव में, एक युवक को उसके ससुराल वालों ने हाथ-पैर बांधकर कमरे में बड़े बेरहमी से पीटा. वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह युवक दीपक कुमार है, जो गिद्धौर थाना क्षेत्र के गोटाजोर गांव का रहने वाला है. दीपक की शादी दो साल पहले खैरा थाना क्षेत्र के अमारी गांव के कपिलदेव तांती की पुत्री विभा कुमारी से हुई थी. शादी के बाद से ही दीपक और विभा के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था. दीपक की पत्नी पिछले दो साल से अपने मायके में रह रही थी, और इस दौरान दीपक अपने परिवार का भरण-पोषण ई-रिक्शा चलाकर कर रहा था. दोनों पति-पत्नी के बीच अलगाव के कारण, दीपक और उसके ससुराल वालों के बीच भी तनाव बढ़ गया था. गुरुवार को, दीपक ई-रिक्शा से अपने ससुराल पहुंचा. वहां उसने अपनी दो साल की बेटी को देखा और उससे बात करने लगा. लेकिन दीपक के ससुर कपिलदेव तांती को यह बात नागवार गुज़री. उन्होंने गुस्से में आकर दीपक को पीटना शुरू कर दिया, उसके हाथ-पैर बांध दिए, और उसे जमीन पर गिरा दिया.