पटना: महंगाई के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के लिए जी मीडिया की सराहना करते हुए कांग्रेस के पूर्व एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा, "जी मीडिया का धन्यवाद देता हूं, किसी को तो प्रमुखता से जनता से जुड़े मुद्दे उठाने का काम करना चाहिए." राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "देश में कमर तोड़ महंगाई है. भाजपा के पिछले 10 वर्षों में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी पीस रहा है. अगर महंगाई पर नकेल नहीं कसी गई तो इसका विकराल रूप देश को और प्रभावित करेगा."