झारखंड बोर्ड ने आज इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट पर नजर डालें तो आर्ट्स कैटेगरी में पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 95.57 फीसदी है जबकि कॉमर्स में कुल 88.6 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. हालांकि इस बार कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट प्रतिशत घटा है, लेकिन पिछले साल 92.75 फीसदी छात्र पास हुए थे. कला संकाय में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 44.75 प्रतिशत है. वहीं सेकेंड डिविजन में पास होने वाले छात्रों की संख्या 52.12% है. वहीं थर्ड डिवीजन से पास करने वाले छात्रों की संख्या 3.13% बताया जा रहा है.