नीतीश कैबिनेट के विस्तार (bihar cabinet expansion) के बाद जेडीयू में बगावत सामने आ गई है. रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती (JDU MLA Bima Bharti) ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीमा भारती ने कहा कि 'गलत लोगों को मंत्री बना दिया गया है, इनसब के बीच सीएम नीतीश खुलकर लेसी सिंह के समर्थन में आए उन्होने न सिर्फ लेसी सिंह के समर्थन में बयान दिया बल्कि उनके खिलाफ बयान देने वालीं JDU विधायक बीमा भारती को चेतावनी भी देदी, सीएम नीतीश ने कहा कि 'लेसी सिंह पर कुछ नहीं हुआ, ज्यादा मत सोचिए' इसके अलावा उन्होने बीमा भारती को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि 'इधर-उधर का मन है तो सोचें' !