रांची: झारखंड में उत्पाद सिपाही नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान अब तक 12 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है. इस गंभीर स्थिति पर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री ने भी डीजीपी को फोन कर मामले की पूरी जानकारी ली और इसे गंभीरता से देखने का निर्देश दिया है. डीजीपी ने बताया कि दौड़ वाले सेंटर पर सभी व्यवस्थाएं सही हैं और सुबह 10 बजे तक दौड़ खत्म करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि दौड़ से पहले किसी प्रकार की दवा का सेवन न करें. डीजीपी ने कहा कि अब तक आधे अभ्यर्थियों की दौड़ प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इसलिए बीच में व्यवस्था में बदलाव करना संभव नहीं है. उन्होंने थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि FIR दर्ज नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.