पटना: झारखंड की कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की द्वारा दिए गए डेमोग्राफी चेंज पर बयान के बाद बिहार बीजेपी ने उन पर तीखा पलटवार किया है. बिहार भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तिर्की के बयान को बेतुका बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मानसिकता का परिचय दे दिया है. प्रभाकर मिश्रा ने कहा, "कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की ने डेमोग्राफी चेंज पर बेतुकी बात कहकर सिर्फ अपनी मानसिकता का परिचय नहीं दिया है बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस बिहार के लोगों के बारे में क्या सोचती है." मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे बिहार के लोगों को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. इस बयान के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है और विपक्ष ने इसे कांग्रेस की नकारात्मक मानसिकता का प्रतीक बताया है.