जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तर्ज पर फिलहाल इंडिया गठबंधन में काम हो रहा है, उससे जेडीयू खुश नहीं है. केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार ने दिवंगत कर्पूरी ठाकुर के विचारों का हवाला देते हुए परिवारवाद का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने परिवारवाद के खिलाफ बात कही थी. केसी त्यागी ने राहुल गांधी की पदयात्रा पर सवाल उठाए और कहा कि उनके हिसाब से पदयात्रा का समय उचित नहीं है. अभी वक्त था सीटों के बंटवारे पर आपसी सहमति बनाने का.