KK Pathak Profile: के के पाठक ने जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभाली है तब से वो पूरे बिहार में छाए हुए हैं. के के पाठक के एक के बाद एक फैसलों ने पूरे विभाग को एक्टिव कर दिया है. इनका प्रयास बिहार की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा दे रहा है. ऐसे में हर कोई केके पाठक के बारे में जानना चाहता है. इस वीडियो में हम आपको के के पाठक की पूरी जीवनी बताने जा रहे है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि के के पाठक का इस तरह से काम करने के पीछे क्या मकसद है? देखें वीडियो.