नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके दोनों बेटों को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. इस फैसले के बाद, RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने इसे सच्चाई की जीत करार दिया. उन्होंने कहा, "हमें शुरू से ही न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा था और आज इंसाफ मिल गया है. सच परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. न्यायालय ने निष्पक्ष निर्णय दिया है, जो सच्चाई की जीत का प्रतीक है."