लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2 की तारीख की घोषणा. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत और विश्व टीम के बीच एक विशेष मैच खेला जाएगा. विशेष मैच 16 सितंबर 2022 को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस खास मैच के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली करेंगे. वहीं, विश्व टीम की अगुवाई इयोन मोर्गन करेंगे. भारत महाराजा बनाम विश्व दिग्गज टीम दोनों टीम के नाम.