मधुबनी: मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के परबलपुर गांव के मोहम्मद अहसान की अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई. दूल्हा और उसकी बारात कोसी नदी की धारा में नाव से सहरसा जिले के डराहरा ओपी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव के लिए रवाना हुई. बाढ़ के कारण बारात को नाव से जाने की जरूरत पड़ी. लगभग 60 लोग इस अनोखी बारात का हिस्सा बने. दूल्हे के पिता मोहम्मद कलामुद्दीन ने बताया कि शादी की तिथि पहले से तय थी, लेकिन बाढ़ के चलते नाव का सहारा लेना पड़ा. दुल्हन को भी नाव से लाया जाएगा.