देवघर: आस्था और समर्पण की नगरी देवघर में सावन के महीने में कांवरिया पथ पर भक्ति के अनूठे दृश्य देखने को मिलते हैं. बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया निवासी, 32 वर्षीय मनोहर कुमार सिंह, पिछले 16 दिनों से कांवरिया पथ पर लोटते हुए बाबा धाम पहुंचे. मनोहर ने भोले बाबा से एक कामना की है और इसी कामना को पूरा करने के लिए वे इस कठिन तपस्या में लीन हैं. मनोहर ने सुल्तानगंज से जल उठाकर अपने हाथों में जल पात्र लिया और प्रतिदिन 5 से 7 किलोमीटर की यात्रा लोटते हुए पूरी की. उनके कंधे छिल चुके हैं और वे घायल हैं, लेकिन भोलेनाथ के दरबार में पहुंचने के लिए कभी रुके नहीं. उनके साथ उनके गांव के रिश्तेदार भी हैं, जो उनकी सेवा कर रहे हैं. कांवरिया पथ पर अन्य भक्त भी उनकी मदद में जुटे रहते हैं. मनोहर की भक्ति ने लोगों का दिल जीत लिया है. मनोहर का कहना है कि उनकी मनोकामना पूरी होने की उम्मीद में वे यह कठिन तपस्या कर रहे हैं. उनकी भक्ति की यह अनूठी प्रकाष्ठा देवघर में एक मिसाल बन गई है.