Maratha reservation protest: सोलापुर शहर में बाले के पास फ्लाईओवर पर टायर जलाकर प्रदर्शनकारियों द्वारा राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया. यह आंदोलन और उग्र हो गया है. प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते पुणे से सोलापुर आने वाला ट्रैफिक पूरी तरह से बंद हो गया है. इस मौके पर मराठा प्रदर्शनकारियों ने एक मराठा लाख मराठा का नारा भी लगाया. देखें प्रदर्शनकारियों का विरोध करते वीडियो.