बीजेपी नेता संजय पासवान ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार साथ नहीं होते तो बीजेपी 0 पर आउट हो जाती. इस पर बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सही है, हमारे नेता के काम को देखते हुए यहां की जनता प्यार करती है और उनके कैंडिडेट को अपना कैंडिडेट समझकर समर्थन करती है. संजय पासवान ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव की ताकत बढ़ी है. इस पर मंत्री जमा खान ने कहा कि तेजस्वी यादव को विपक्ष से सीखने की जरूरत है और जनता ने कितनी सीट उन्हें दी है, यह सभी को पता है. विपक्ष को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीखने की आवश्यकता है.