बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के रेलवे संबंधित बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने रेलवे की संपत्ति बेचकर अपने परिवार की संपत्ति बनाई और अब वह बयानबाजी कर रहे हैं. मंगल पांडेय ने बिहार में आज से शुरू हो रहे एचपीवी टीकाकरण अभियान की जानकारी दी, जो 5 जिलों—पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा, सिवान और पूर्णिया—में शुरू किया जा रहा है. इस अभियान के लिए इस साल 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.