विपक्षी दल के नेताओं की तरफ से नरेंद्र मोदी की सरकार को लेकर दावे किए जा रहे हैं की यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. जिसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो सरकार बनी है विकास के नाम पर बनी है और यह सरकार अपना टर्म पूरा करेगी. विपक्ष के नेताओं के पास इसके अलावा कोई जवाब नहीं है. इसीलिए वह इस तरह का बयान दे रहे हैं. राहुल गांधी के दावों को लेकर प्रेम कुमार ने कहा कि वाराणसी से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ने से किसने मना किया था और वहां उम्मीदवार तो कांग्रेस के ही थे फिर वह क्यों हार गए. आने वाले दिनों में फिर चुनाव होगा और वह उसे समय चुनाव लड़ लेंगे पता चल जाएगा.