पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहार सरकार पर ट्रांसफर-पोस्टिंग में उगाही के आरोप लगाने के बाद, मंत्री श्रवण कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब लोग सत्ता से हटते हैं, तो इसी तरह के बेबुनियाद आरोप लगाते हैं. श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जब वह नीतीश कुमार के साथ होते हैं, तो उनकी तारीफ करते नहीं थकते, और सत्ता से बाहर जाते ही मनगढ़ंत आरोप लगाने लगते हैं. श्रवण कुमार ने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी कहा कि एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेगी. प्रशांत किशोर के दावे पर उन्होंने कहा कि समय आने पर सबको सच पता चल जाएगा.