बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने लालू यादव परिवार पर समन जारी होने पर कहा कि जो लोग कानून और नियमों का पालन करते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती, चाहे वह राजनीतिक हो या सामाजिक जीवन में. उन्होंने कहा कि जो नियम तोड़ते हैं, उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहले चुनाव पर श्रवण कुमार ने कहा कि इस बदलाव का असर कश्मीरियों से पूछना चाहिए, क्योंकि वे ही इसके असली गवाह हैं. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर उन्होंने इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताया. तेजस्वी यादव के विदेश यात्रा पर जाने को लेकर श्रवण कुमार ने कहा कि जनता के साथ किए गए वादे निभाने की बजाय तेजस्वी जी को अपनी यात्रा छोड़ना पड़ा, जिससे यह यात्रा फ्लॉप हो गई.