Bihar Anganwadi Workers Protest: बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा घेराव के लिए पांच सूत्री मांगों को लेकर के आंगनबाड़ी सेविका पहुंची थी. इस बीच आंगनबाड़ी सेविका पर प्रशासन ने लाठी डंडे का प्रयोग कर और पानी की बौछार कर सभी को मौके से हटा दिया. फिलहाल सभी को प्रशासन ने विधानसभा गेट के पास से हटा दिया है. आपको बता दें कि अब आंगनबाड़ी सेविकाओं पर CPI और CPM का भी समर्थन मिल गया है.