नई दिल्ली: आरा से माले सांसद सुदामा प्रसाद ने लोकसभा में रेलवे में फैले भ्रष्टाचार का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे दलालों के माध्यम से ट्रेन में बर्थ आसानी से मिल जाती है. सांसद ने रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि यात्री जब टिकट नहीं पाते, तो दलालों से संपर्क करते हैं, जो अतिरिक्त शुल्क लेकर बर्थ की व्यवस्था कर देते हैं. सुदामा प्रसाद ने कहा कि यह समस्या खासकर त्योहारों और छुट्टियों के दौरान अधिक देखने को मिलती है, जब टिकटों की मांग बढ़ जाती है. उन्होंने रेलवे मंत्रालय से इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की. सांसद ने यह भी बताया कि दलालों के कारण आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार बर्थ नहीं मिल पाती.