पटना के गर्दनीबाग में मुखिया संघ का धरना लगातार चल रहा था. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने राजभवन की ओर मार्च किया और प्रशासन ने उन्हें गर्दनीबाग स्थानीय फ्लाईओवर के पास रोक दिया. बाद में मजिस्ट्रेट ने मुखिया संघ के 12 प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने की अनुमति दी. आपको बता दें कि मुखिया संघ ने 19 सूत्री मांगों को लेकर गर्दनीबाग से राजभवन तक मार्च निकाला. पुलिस ने सभी को सचिवालय पुल पर रोक दिया. इस दौरान प्रशासन और मुखिया संघ के बीच हल्की झड़प भी हुई. संघ के प्रमुख का कहना है कि जब तक मांगों पर सुनवाई नहीं होगी, आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा, चाहे राजभवन तक ही क्यों न जाना पड़े.