मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट ने कुल 22 एजेंडों को मंजूरी दी है. राज्य सरकार ने मुज़फ्फरपुर, गया, दरभंगा, और भागलपुर में मेट्रो परिचालन का निर्णय लिया है, जिसमें 20% राज्य और 20% केंद्र का सहयोग रहेगा. खेल पर विशेष ध्यान देते हुए प्रत्येक पंचायत में खेल क्लब का गठन और खेल विभाग में 98 पदों पर बहाली होगी. परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए अब परीक्षा ऑनलाइन भी ली जाएगी. डीजल अनुदान के लिए 150 करोड़ की स्वीकृति मिली है. गरीबों के लिए पीपीपी मोड पर आवास निर्माण होगा. निजी नल कूप योजना के तहत 35 हजार नल लगाए जाएंगे. जानिए और किन योजनाओं पर लगी मुहर.