पटना: बिहार में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पटना में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कर रहे हैं. बैठक में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए हैं, जो बाढ़ से निपटने और राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. पटना के स्टेट गेस्ट हाउस में चल रही इस बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्यों को तेज करने पर विशेष जोर दिया गया है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं, ऐसे में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.