Parmanand Maharaj Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रेमानंद महाराज जी को खूब पसंद किया जा रहा है. महराज जी की बातों से लगभग हर कोई अपनी-अपनी सहमती भी दे रहे हैं. महराज जी कहते हैं कि अगर कोई भी इंसान औरत को भोग की नजर से देखता है तो उसे नरक के इस द्वार से गुजरना पड़ेगा. उसी नरक में इतनी खौफनाक सजा मिलेगी की वो कांप उठेगा.