Patna News: स्वच्छ पटना स्वस्थ पटना और सुंदर पटना की थीम के साथ नगर निगम लगातार काम कर रही है. पटना नगर निगम विभिन्न इलाकों में वॉल पेंटिंग के जरिए शहरों को सजाने का काम चल रहा है. इसी कड़ी में पटना के विभिन्न इलाकों के ओवर ब्रिज पर भी पेंटिंग की जा रही है. चिडियाटांड़ पुल के पास ओवरब्रिज पर रेल डब्बे की तस्वीर उकेड़ी गई है, जो काफी खूबसूरत और आकर्षक लग रहा है. पेंटिंग के जरिए बेहद ही जीवंत तस्वीर उकेड़ी गई है. ट्रेनों में आमजन कैसे यात्रा करते हैं उसे दर्शाया गया है. दूध के डब्बे टंगे हुए दिखाए गए हैं, साइकिल टंगी हुई दिखाई गई है, लोग पेपर पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोग भी इस पेंटिंग को देखकर काफी खुश है और वह इसकी प्रशंसा भी कर रहे हैं.