Patna Zoo News: बिहार के पटना में बढ़ते गर्मी और लू के प्रकोप की वजह से लोगों के साथ जानवरों में भी परेशानी बढ़ गई है. पटना के जू में जानवरों के रहने और खाने-पीने के लिए भी खास व्यवस्था की गयी है. जानवर गर्मी की वजह से सुस्त नजर आ रहे है. वहीं जू में भवानी नामक बाघिन को विशेष प्रकार कि व्यवस्था दी जा रही है. दरअसल, भवानी बाघिन कूलर और पंखे की हवा में आराम फरमाती हुई नजर आ रही है. देखें वीडियो.