PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का किसानों को इंतजार है. खबर है कि नवंबर के आखिरी हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. इससे पहले किसानों को अपना ईकेवाईसी करा लेना होगा. अगर ईकेवाईसी नहीं होता है तो पीएम किसान सम्मान निधि की राशि पाने में कठिनाई आ सकती है. एक तरफ किसान पीएम किसान निधि का पैसा पाने के लिए दिन गिन रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं. बिहार के सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के 177 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के 25 लाख 62 हजार रुपये वापस करने के लिए नोटिस भेजे गए हैं. इनमें से 116 किसानों से 17.त्02 लाख और अन्य कारणों से अयोग्य 61 किसानों से 8.02 लाख रुपये की राशि वसूली जाएगी. इनमें से 43 किसानों ने तो 2.58 लाख रुपये लौटा भी दिए हैं. बताया जा रहा है कि 10 हजार रुपये ये उससे अधिक पेंशन पाने वालों से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि वापस लिए जाने का फैसला हुआ है. इसलिए विभाग ने ऐसे 177 किसानों और उनसे वसूले जाने वाले धनराशि की सूची बनाई है. संबंधित किसानों से इस राशि को वापस किए जाने को कहा जा रहा है. सिसवन प्रखंड की बात करें तो अब तक कुल 17,656 किसानों को इसका लाभ दिया जा रहा है.