राम कृपाल यादव लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जमकर बरसे. राम कृपाल यादव ने नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह इस उम्र में लालू यादव को परेशान कर रहे हैं. रामकृपाल यादव ने लालू यादव सम्मान देते हुए कहा की उनके मन में उनके लिए हमेशा सम्मान था और हमेशा रहेगा. देखिये रामकृपाल यादव का लोकसभा में दिया गया पूरा भाषण.